गुरुवार, 17 जनवरी 2008

छत्तीसगढ़ प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा का तृतीय प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न





छत्तीसगढ़ प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा का तृतीय प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न
श्री विजय केशरवानी नये प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित
छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा का तृतीय प्रतिनिधि सम्मेलन एवं निर्वाचन नगर केशरवानी वैश्य सभा मनेन्द्रगढ़ के आयोजन में श्री रामलखन गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष (द्वितीय कार्यकाल) के मुख्य आतिथ्य, श्री िशवकुमार वैश्य, राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्री हरिप्रसाद गुप्ता संरक्षक प्रदेश सभा के वििशष्ट आतिथ्य और प्रो. अिश्वनी केशरवानी, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें श्री विजयकुमार केशरवानी, बलौदा बाजार को सर्व सम्मति से नया छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचित किया गया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से छत्तीसगढ़ प्रदेश सभा के कायोZ की सराहना करते हुए श्री रामलखन गुप्ता ने कहा कि समाजिक विकास के लिए उर्जावान, संगठन क्षमता वाले नवयुवकों को आगे आना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सभी प्रदेशों में लागू करने का आव्हान करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में उल्लेखनीय कायोZ के लिए प्रोण् अिश्वनी केशरवानी को बधाई दी। वििशष्ट अतिथि श्री िशवकुमार वैश्य ने राष्ट्रीय महासभा की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत महासभा का आजीवन सदस्य बनने का आव्हान करते हुए प्रदेा सभा की सराहना की। श्री हरिप्रसाद गुप्ता ने पेन्ड्रा नगर के 12 वषZ के समाजिक विवाद को सदभावना पूर्वक सुलझाने और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की पहचान बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अिश्वनी केशरवानी की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. अिश्वनी केशरवानी ने बताया कि प्रदेश में 40 ग्राम व नगर सभाएं प्रदेश सभा से सम्बद्ध हो चुकी है। यहां नये कार्यकाल के लिए पुनर्गठन हो चुका है। नगर सभाओं को परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए प्रदेश सभा से अनुमति लेना आवश्यक होगा और प्रदेश पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम व नगर सभाओं के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को प्रदेश सभा के निर्वाचन में जहां मताधिकार होगा वहीं प्रदेश प्रतिनिधियों को चुनाव लड़ने की पात्रता होगी, उन्हें मताधिकार नहीं होगा।
इसके पूर्व प्रतिनिधि सम्मेलन की शुरूवात श्री रामलखन गुप्ता ने कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना करके की। गुरू वंदना के बाद ध्वजारोहण प्रोण् अिश्वनी केशरवानी ने किया और मनेन्द्रगढ़ महिला सभा के महिलाओं ने ध्वज वंदना की। नगर सभा की ओर से सभी अतिथितियों का माल्यार्पण और बैच लगाकर किया गया तत्पश्चात् नगर सभा मनेन्द्रगढ़ की ओर से श्री अशोक केशरवानी ने सभी अतिथितियों के स्वागत में भाषण दिया। राष्ट्रीय महासभा के संरक्षक श्री शंकरलाल केशरवानी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के छोटे बड़े सभी गांव और शहरों में जाने का मौका मिला था और मैंने स्वजातीय बंधुओं को संगठित होने की प्रेरणा दी थी। इसी का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कायोZ की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। आज इस प्रदेश में प्रोण् अिश्वनी केशरवानी के नेतृत्व में प्रदेश में सुसंगठित सामाजिक संगठन है। उन्होंने प्रदेश के उल्लेखनीय कायोZ के लिए प्रदेश सभा को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय महासभा का नेतृत्व करेगा। भोजनोवकाश के बाद द्वितीय सत्र में प्रदेश के सभी ग्राम वनगर सभाओं के प्रतिवेदन पढ़े गये। तृतीय खुले सत्र में सभी अतिथियों ने प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अपने अपने विचार रखा। दूसरे दिन प्रदेश सभा के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई जिसमें सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ प्रदेश सभा के अध्यक्ष के रूप में श्री विजय केशरवानी, बलौदाबाजार निर्वाचित हुए। तत्पश्चात् विभिन्न नगर सभाओं को उल्लेखनीय कायोZ के लिए, समाजिक व्यक्तियों एवं समाजिक धर्मशाला के लिए जमीन दान करने वालों को ``केसर रत्न`` के रूप में पुरस्कृत किया गया। प्रदेश सभा के आय व्यय को व्योरा कोषाध्यक्ष श्री गिरिजाशंकर केशरवानी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रदेश के 40 ग्राम व नगर सभाओं के प्रतिनिधिगण और राष्ट्रीय महासभा के श्री हीराचंद केशरवानी, अनिल गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता, हीरालाल केशरवानी, डॉ. वीरेन्द्र केशरवानी, श्री त्रिलोकीनाथ केशरवानी, श्रीमती कल्याणी केशरवानी, राष्ट्रीय महामंत्री महिला महासभा, श्री शंकरलाल केशरवानी, संरक्षक राष्ट्रीय महासभा, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रामप्रसाद केशरवानी आचार्य एवं श्री रविन्द्र केशरवानी, प्रदेश संगठन मंत्री ने किया और आभार प्रदशZन श्री अशोक केशरवानी मनेन्द्रगढ़ ने किया।
केसर रत्न के रूप में निम्न लिखित व्यक्ति सम्मानित हुए :-1. श्री अशोक केसरवानी, मनेन्द्रगढ़ 2. श्री गरीबा केसरवानी, भाटापारा 3. श्री जयप्रकाश केसरवानी, कोरबा 4. श्री नेमीचंद केसरवानी, भटगांव 5. श्री छेदीलाल केसरवानी, रायपुर 6. श्री राकेश केसरवानी, रायपुर 7. श्री प्रदीप केसरवानी, बिलासपुर 8. डॉ. विनय गुप्ता, बिलासपुर 9. श्री रामकुमार केसरवानी, लोरमी 10. श्री महेश केसरवानी, पेंड्रा 11. श्री प्रकाश केसरी, गौरेला 12. श्री दशरथ प्रसाद गुप्ता, पेंड्रा 13. श्री कृष्ण प्रसाद केसरवानी, अिम्बकापुर 14. श्री अनिल केसरवानी, 15. श्री रामप्रसाद आचार्य, मनेन्द्रगढ़ 16. श्री बीजेन्द्र केसरवानी, सारंगढ़ 17. श्री विजय केसरवानी, बलौदाबाजार, महामंत्री, प्रदेश सभा छत्तीसगढ़ 18. श्री रविन्द्र केसरवानी, बिलासपुर, संगठन मंत्री, प्रदेश सभा छत्तीसगढ़19. प्रो. अिश्वनी केसरवानी, अध्यक्ष, प्रदेश सभा छत्तीसगढ़ 20. श्री हरिप्रसाद गुप्ता, रायपुर, संरक्षक, प्रदेश सभा छत्तीसगढ़ 21. श्रीमती कल्याणी केसरवानी, चांपा 22. श्रीमती इंद्राणी केसरवानी, कोरबा23. श्री भरतलाल केसरी, कवर्धा 24. श्री मनोज केसरवानी, सिवनी
दानदाताओं को सम्मानित किया गया :- 1. श्री िशवभूषण केसरवानी एवं उनके परिवार िशवरीनारायण में केसरवानी भवन के लिए जमीन दान करने के लिए। 2. श्री दुगेZश केसरवानी को कवर्धा में केसरवानी भवन के लिए जमीन दान करने के लिए। 3. श्री कमलेश्वर केसरवानी, श्रीमती सरोजनी देवी एवं श्रीमती उमा देवी को मुंगेली में केसरवानी भवन के लिए जमीन दान करने के लिए। 4. श्री मोहललाल केसरी को गौरेला में केसरवानी भवन के लिए जमीन दान करने के लिए।
उत्कृष्ट आयोजन के लिए निम्नांकित नगर सभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया :- 1. नगर सभा रायपुर 2. नगर सभा कोरबा 3. नगर सभा भटगांव 4. नगर सभा बलौदाबाजार 5. नगर सभा सारंगढ़ 6. नगर सभा बिलासपुर 7. नगर सभा दुर्ग 8. नगर सभा पेंड्रा 9. नगर सभा मनेन्द्रगढ़
प्रो. अिश्वनी केशरवानी
राघव, डागा कालोनी, चांपा (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं: